श्रद्धा पूर्वक याद किए गए वैज्ञानिक लालजी सिंहपैतृक गाँव कलवारी में तृतीय पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि।💐

श्रद्धा पूर्वक याद किए गए वैज्ञानिक लालजी सिंहपैतृक गाँव कलवारी में तृतीय पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि।💐


न्यूज़ अब तक 

भारत का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी ।



रिपोर्ट - आकाश मिश्रा 

सिकरारा। डीएनए वैज्ञानिक बीएचयू के पूर्व कुलपति डॉ लालजी सिंह के पैतृक गांव कलवारी स्थित जीनोम फाउंडेशन पर गुरुबार को उनकी तीसरी पुण्य तिथि पर आयोनित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वैज्ञानिकों शिक्षाविदों ने पहुँच कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी। 
 सीसीएमबी हैदराबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सचिन सिंह ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वन्यजीव संरक्षण तथा आदिम जातियों के डीएनए पर डॉ सिंह ने नए आविष्कार किये हैं जो भावी पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वे देश दुनिया मे जेनेटिक रिसर्च के क्षेत्र  में अपने देश को मील के पत्थर के रूप में स्थापित कर चुके हैं। इस महान वैज्ञानिक पर जनपद ही नही देश को गर्व है। वक्ताओं में प्रमुख रूप से प्राचार्य डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, बीएचयू के प्रोफेसर तथा जीनोम फाउंडेशन के एडवाइजर डॉ ज्ञानेश्वर चौबे,वरिष्ठ साइंटिस्ट डॉ संजीव मौर्य,डॉ आशीष सिंह रहे। प्रारम्भ में अतिथियों ने उनके चित्र पर धूप दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित किया। सुंदर काण्ड  तथा शांति पाठ के पश्चात हवन हुआ। कार्यक्रम में राम अचल सिंह, डॉ अरुण कुमार,  रवींद्र सिंह, रमेश सिंह,स्वामी नाथ मिश्र,धीरू पाण्डेय ,संजीव सिंह मुंशी लाल आदि रहे।आभार ज्ञापन ग्राम प्रधान अमिताभ सिंह(डब्बू) ने किया।


-
Previous Post Next Post
ads

 ------- इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال