मोबाइल चार्जर लगाते वक्त पंखे में धारा प्रवाहित होने से युवक विद्युत चपेट में आया हुई मौत।

मोबाइल चार्जर लगाते वक्त पंखे में धारा प्रवाहित होने से युवक विद्युत चपेट में आया हुई मौत।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के विकासखंड मछली शहर थाना पवारा अंतर्गत बामी में शुक्रवार की दोपहर मोबाइल का चार्जर लगाते समय चल रहे पंखे में धारा प्रवाहित होने की वजह से एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बामी में शुक्रवार की दोपहर मनोज कुमार उपाध्याय अपने (35 वर्ष) घर पर मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जर लगा रहे थे. बगल में फर्राटा पंखा चल रहा था पंखे में धारा प्रवाहित हो रही थी। जो मुड़ते समय मृतक के नंगे बदन को छू गया और करेंट की चपेट में आ गए। मृतक की पत्नी पूजा ने दौड़कर तार को नोचकर बाहर किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा था।परिजनों ने उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पहुँची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मनोज दो भाईयों में बड़े थे। खेती किसानी करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक के पास दो पुत्र हैं बड़ा पुत्र अंश कक्षा 9 और छोटा पुत्र अंकुश, जो पैर से विकलांग है ,कम्पोजिट विद्यालय बामी में कक्षा 8 में पढ़ता है। पत्नी पूजा हृदय रोग से पीड़ित चल रही है। असामायिक मृत्यु का समाचार गांव में फैलते ही गांव में मातम सा छा गया। घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल है।इस घटना के सम्बन्ध में बामी के हल्का लेखपाल अभिषेक सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुर्घटना की रिपोर्ट राजस्व विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए सौप दी जायेगी।


-
Previous Post Next Post
ads

 ------- इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال