आज़मगढ़: दहेज़ लोभी सिपाही की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा, दूसरा गर्भपात कराने का बना रहा था दबाव।

आज़मगढ़: दहेज़ लोभी सिपाही की पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा, दूसरा गर्भपात कराने का बना रहा था दबाव।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जिला संवाददाता-@अशोक कुमार यादव आज़मगढ़

यूपी के वाराणसी जिले में तैनात सिपाही के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है। उस पर पत्नी ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति दहेज की मांग पूरी न होने पर पांच माह के गर्भ को गिराने का दबाव बना रहा है, वहीं कार व नकदी की भी मांग कर रहा है। उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने सिपाही के खिलाफ आज़मगढ़ के गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
आज़मगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के तियरी मनीराम गांव निवासिनी रिया भारती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आज़मगढ़ के मेंहनगर थाना क्षेत्र के विसहम गांव निवासी यशवंत पुत्र योगेंद्र को लेकर उसका चचेरा भाई शंभू शादी के लिए आया था। पीड़िता ने बताया कि यशवंत ने मुझे पसंद कर लिया। इसके बाद उसका मेरे घर आना जाना भी शुरू हो गया। शादी के पूर्व ही अच्छे संबंध होने के चलते उसने शारीरिक संबंध भी बना लिया। जिससे वह गर्भवती हो गई, परिजनों के द्वारा दबाव बनाने पर यशवंत ने 10 मार्च 2022 को बहुरहवा बाबा धाम पर शादी कर लिया, इसके बाद कोर्ट मैरेज भी हो गया। कोर्ट मैरेज के बाद वह उसे लेकर वाराणसी चला गया। जहां बहला फुसलाकर व दबाव बना कर गर्भपात करा दिया। इसके बाद से ही लगातार दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच वह पुन: यशवंत के संसर्ग से गर्भवती हो गई। गर्भपात के डर बस एक माह वाराणसी में रहने के बाद वह अपने मायके चली आयी। पीड़ित परिवार ने बताया कि लगातार दहेज का दबाव बनाने पर उसे 50 हजार नकद भी दे दिया। लेकिन वह चारपहिया वाहन की मांग कर रहा है, इतना ही नहीं उस पर दूसरे गर्भ को भी गिराने का दबाव बनाया जा रहा है। जो वर्तमान में पांच माह का है। पीड़िता ने तहरीर में पति यशवंत के अलावा ससुर योगेंद्र, सास सविता, ननद सुमन, किरन, ज्योति, सन्नो, जेठ बलवंत, बृजेश व जेठानी प्रीती को नामजद किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।


-
Previous Post Next Post
ads

 ------- इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال