आज़मगढ़ व जौनपुर पुलिस ने बदमाशों को मुठभेड़ में किया घायल, पैरों में लगी गोली।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जिला संवाददाता-@अशोक कुमार यादव आज़मगढ़

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ व जौनपुर जिले में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली हुए गिरफ्तार लूट के सामान हुए बरामद पुलिस सूचना के अनुसार आजमगढ़ के गंभीरपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह भवतर-गोमाडीह मोड़ के पास पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के पास चोरी की बाइक, तमंचा, लूट का मोबाइल फोन व नकदी बरामद की गई। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद गंभीरपुर SHO अखिलेश चन्द्र पाण्डेय ने गंभीरपुर चौकी प्रभारी शिवसागर यादव को बिंद्रा बाजार हाइवे तिराहे पर पहुंचने के लिए कहा। पुलिस ने गोमाडीह भटठे की ओर जाने वाले तिराहे के पास घेराबंदी कर दी। इस बीच, भवतर गांव की ओर से बाइक आती दिखी। बाइक पर दो लोग सवार थे। पुलिस टीम ने उनको रुकने के लिए इशारा किया तो बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर कुछ दूर जाने के बाद बाइक बेकाबू होकर पलट गई। जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैरों में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। इस संबंध में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुठभेड़ में बदमाश संजय यादव निवासी कहला (देवगांव) के दाएं पैर में गोली लगी जबकि सुशील मौर्य निवासी कुंभ (बरदह) के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाशों के पास तमंचे, कारतूस, चोरी की बाइक, दो मोबाइल फोन व 350 रुपये नकद बरामद हुए। जौनपुर कार्यालय के अनुसार मड़ियाहूं क्षेत्र में शनिवार भोर में सुदनीपुर गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यूज़ अब तक

Jaunpur news : पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में, कोतवाली पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज पुलिस कर रही जांच पड़ताल।