न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@मूलचंद यादव आज़मगढ़
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर में रहने वाले भाई-बहन का चयन मऊ जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य में अधिकारी के पद पर एक साथ हुआ है। उनके चयन की ख़बर लगते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
पूरा मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रसूलपुर ब्यावरा निवासी बृजभान यादव के पुत्र राणा प्रताप यादव व उनकी बेटी प्रीति यादव का है, जहाँ दोनों भाई-बहन का मऊ जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य में अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। दोनों भाई-बहन के एक साथ चयनित होने से गांव सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि दोनों भाई बहन बचपन से होनहार थे।
राणा प्रताप यादव ने बिंद मठिया के जनता इंटर कालेज से हाईस्कूल व मुबारकपुर के एमपी इंटर कालेज से इंटर पास-आउट किया है, जबकि बहन प्रीति यादव ने भदुली मार्डन इंटर कालेज से पास-आउट होने के बाद एक साथ दोनों ने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी बंगलोर से बीएससी नर्सिग की डिग्री हासिल किया। इसके बाद दोनों लोगों का बिहार प्रांत में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयन हुआ लेकिन दोनों ने ज्वाइन नहीं किया। वही चयन से हर्षित राणा प्रताप यादव व प्रीति यादव ने बताया कि अगर लक्ष्य निश्चित हो और कड़ी मेहनत की जाय तो सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि इस सफलता श्रेय माता-पिता के साथ सभी शुभचिंतकों का है।
इसे भी पढ़ें- ● Jaunpur : सपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक शैलेन्द्र यादव ( ललई ) ने पीएम की माता जी के निधन पर दी श्रद्धांजलि।