Jaunpur : उधार सामान न मिलने पर युवक ने दुकानदार को दी गाली गलौज, पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर लगाया आरोप।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के भागलपुर बाजार का मामला सामने आया है जहां आरोप है कि उधार सामान ना देने पर युवक द्वारा दुकानदार को गाली-गलौज व मारने-पीटने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है।
पूरा मामला लवायन गांव निवासी पीड़ित भास्कर विश्वकर्मा का है। भास्कर ने बताया कि 30 नवंबर की शाम क़रीब 6:30 बजे ग्राम सभा लवायन (अहिरीखेतार) निवासी द्वारा भागमलपुर बाजार में स्थित मेरे दुकान पर जबरन उधार सामान मांगा जा रहा था। जब मैंने उधार सामान देने से मना किया तो गाली गलौज देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए, मैं भागकर अपने आपको बचाया। पीड़ित द्वारा थाना खुटहन में तहरीर देकर थाना प्रभारी निरीक्षक के.के चौबे से कार्यवाही की मांग की है।

"उधार लेना आपसी सहमति की बात है, किसी का अधिकार नही"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यूज़ अब तक

Azamgarh news : विद्युत शार्ट सर्किट से लगी गेहूं की फसल में आग, खड़ी फसल जलकर हुआ खाक।