न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र की बेटी ने जनपद जौनपुर का नाम रौशन किया है। राज कॉलेज जौनपुर की बेटी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में इलाके के पोरईखुर्द गांव निवासी बेटी सरोजनी सिंह ने सिराजे हिन्द जौनपुर का मान सम्मान बढ़ाया है। बताते चलें कि विश्विद्यालय स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है। रविवार को पैतृक गांव पहुँचने पर गांव के लोगों ने भव्य स्वागत किया। शनिवार को राज कॉलेज के ग्राउण्ड में यूनिवर्सिटी नेशनल सलेक्शन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हरियाणा की खुशी को उक्त गांव निवासी बेटी सरोजनी सिंह ने धूल चटा कर ख़िताब पर अपना कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में पूरे पूर्वांचल के महाविद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया था। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट शहर के चेयरमैन दिनेश टण्डन रहें। सरोजनी के पिता उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बेटी ने पूरे जनपद का सम्मान बढ़ाया है। गांव के साथ ही पूरा परिवार गौरवान्वित हुआ है। जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ कुँवर यशवंत सिंह, भानु प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रेम सुंदर पांडेय, संतोष कुमार सिंह, राजीव सिंह, बृजेश कुमार सिंह, राकेश कुमार शर्मा,ने घर जाकर बेटी को बधाई के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है।
1 टिप्पणियाँ