Jaunpur : सपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री व विधायक शैलेन्द्र यादव ( ललई ) ने पीएम की माता जी के निधन पर दी श्रद्धांजलि।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के विधानसभा शाहगंज के समाजवादी पार्टी की सरकार में रहे पूर्व ऊर्जा एवं नियोजन राज्यमंत्री एवं शाहगंज के पूर्व विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। पूर्व ऊर्जा मंत्री ने प्रधानमंत्री की माताजी के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताया है जिसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकता है। उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। श्रीयादव ने अपने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।