Jaunpur : कक्षा 04 के छात्र ने मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र को सुनाया 37 का पहाड़ा, दिए ₹1000 का पुरस्कार।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, दुर्गा शंकर मिश्र का आगमन हुआ उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय अभय चंदपट्टी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान डिस्कवरी लैब में जाकर बच्चों से ग्रहों, चंद्रमा के संबंध में प्रश्न पूछा और कक्षा 04 के छात्र शिवम कन्नौजिया ने मुख्य सचिव को 37 का पहाड़ा सुनाया जिस पर मुख्य सचिव प्रसन्न होकर बच्चे को 1000 रुपये इनाम के स्वरूप में दिए। विद्यालय में बने स्मार्ट क्लास का निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल को निर्देश दिया कि अन्य विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास बनाए जाए। मुख्य सचिव द्वारा अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया और सरोवर के किनारे हरिशंकरी पौधे का रोपण भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वि-राजस्व राम अक्षयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह, अकाक्षा समिति की अध्यक्ष डा0 अंकिता राज, एस.पी. सिटी. डा0 संजय कुमार, एस.पी. ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी0बी0 सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर.डी. यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव सिंह, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यूज़ अब तक

Azamgarh news : विद्युत शार्ट सर्किट से लगी गेहूं की फसल में आग, खड़ी फसल जलकर हुआ खाक।