Jaunpur : किसान के बेटे ने यूपीपीएससी (UPPSC) में मारी बाजी बना मेडिकल ऑफिसर, ख़ुशी की लहर।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम आने के बाद एक खुशखबरी ने पूरा माहौल बदल दिया। जौनपुर जिले के एक किसान के बेटे ने फिर बाजी मारी है। इस बार इस प्रतिभावान छात्र का चयन मेडिकल ऑफिसर के पद पर हुआ है। उसने इसका श्रेय अपने माता, पिता, गुरु तथा क्षेत्रीयजनों  को दिया है। सूचना मिलते ही परिवारजनों, नात- रिस्तेदार तथा शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बताते चलें कि खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी कृपा शंकर पाल तथा उर्मिला देवी के होनहार पुत्र पंकज कुमार पाल बचपन से ही मेधावी छात्र रहें है। उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा ग्राम विकास इंटर कॉलेज खुटहन से की हुई है। इस महंगाई में उनके पिता बड़ी ही मुश्किलों का सामना करते हुए खेती किसानी करके किसी तरह बेटे की पढ़ाई आगे जारी रखें थे। परिणामस्वरूप बेटे ने
यूपीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा पास कर क्षेत्र में ही नही, अपितु जिले गांव का भी नाम रोशन किया है। इस बड़ी सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों लोगों का तांता हुआ लगा है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यूज़ अब तक

Azamgarh news : विद्युत शार्ट सर्किट से लगी गेहूं की फसल में आग, खड़ी फसल जलकर हुआ खाक।