न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन में स्थित जय_बजरंग_ट्रैक्टर्स_खुटहन_बुल_मशीन (Bull construction equipment) डीलरशिप से जुड़कर काम करने का सुनहरा मौका। अनुभवी सेल्समैन काम कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं यह सुनहरा मौका 4 जनपदों में अधिकृत रूप से है जिसमें जौनपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, व सुल्तानपुर है। इसके अलावा आसपास के अन्य जिलों में भी काम कर सकते हैं जहां पर अन्य डीलर का कार्यक्षेत्र नहीं है। बताते चलें कि आकर्षक सैलरी के साथ-साथ अच्छा व मोटी इन्सेंटिव भी कमाएं। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर सम्पर्क करें। कॉल- 9450088188
इसे भी पढ़ें- ● Jaunpur : जिलाधिकारी ने मासिक बैठक की सम्पन्न, जिले के सभी विभाग रहे मौजूद। जाने कौन-कौन विभाग की थी मौजूदगी।
● Azamgarh : दोनों सगे भाई-बहन का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद पर एक साथ हुआ चयन, क्षेत्र में हर्ष।