न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सौरईयां गांव का मामला सामने आया है जहाँ ज़बरन गांव में आने जाने वाले रास्ते को कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में भाजपा नेता विकास यादव ने खुटहन पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाएं है।
पूरा मामला खुटहन थाना क्षेत्र के सौरईयां गांव का है जहाँ भाजपा नेता विकास यादव व अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी शाहगंज को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि गांव में आने-जाने का एक मात्र रास्ता है जिससे गांव की लगभग पूरी आबादी आती जाती है लेकिन गांव के ही अमर बहादुर, समर बहादुर, रणबहादुर, पुत्रगण जटाशंकर द्वारा पक्का पीलर बना कर मकान निर्माण कर लिए है। आरोप है कि इस निर्माण से पुस्तैनी रास्ता व सड़क दोनों अवरुद्ध हो रहा है। बनाने से पूर्व मना किया गया लेकिन माने नही।
इस मामले की जानकारी पीड़ित भाजपा नेता द्वारा उपजिलाधिकारी शाहगंज को दी गई तो उपजिलाधिकारी ने 21 नवंबर 2022 को तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य बंद करने का आदेश खुटहन पुलिस को जारी कर दिया था। आरोप है कि उप जिलाधिकारी शाहगंज के आदेशों की हवा हवाई करते हुए खुटहन पुलिस की मिलीभगत से विपक्षी के द्वारा अवैध निर्माण कर उसपर टीन सेड रख लिया गया है। विकास यादव ने पुनः 20 जनवरी 2023 को तहरीर देकर उपजिलाधिकारी से मामले की जांच करके टीन सेट हटाने व कार्यवाही करने की मांग की है।
जिसके बाद उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की भाजपा नेता ने जांच पड़ताल के बाद आरोप लगाते हुए कहा कि उपरोक्त विपक्षी के द्वारा जल खाते को पाटकर मकान बनाकर कब्जा किया गया है साथ ही बड़े पैमाने पर चरागाह और विद्यालय की जमीन को भी कब्जा किए हुए हैं। इस मामले पर जब उप जिलाधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पैमाइश करने के लिए टीम गठित कर दी गई है जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि जल खाते की जमीन में मकान बना है या नहीं और चरागाह की जमीन पर कितना कब्जा है। दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ