न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@अरुण कुमार यादव पटैला शाहगंज जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार के पास स्थित सेवई नाले में शनिवार की सुबह दस गौमुण्ड देख हड़कंप मच गया। पानी में मवेशियों का सिर धड़ से अलग हुआ दिख रहा था। ग्रामीणों ने इसे गोमुंड बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया, आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने में दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह व थानाध्यक्ष किशोर कुमार चौबे ने आनन-फानन में सभी गोमुंडों को बोरी में भरकर घटनास्थल से हटवा दिया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने घटना को अंजाम देने वाले पशु तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिसकी ख़बर सबसे पहले ग्रामीणों ने न्यूज़ अब तक ऑफिस में दी जिसके बाद ये ख़बर न्यूज़ अब तक के Official Twitter handle
पर लगाई गई।@dgpup @Uppolice @myogiadityanath @UPGovt @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @IgRangeVaranasi @jaunpurpolice बनहरा सेवई नाला बानदैत देवस्थान पुलिया के पास 10 गायों के कटे हुए सिर के अवशेष मिले है। ग्रामीणों ने बताया कि इन्हें आज रात को ही काटा गया है। कार्यवाही करें। pic.twitter.com/wQags6eNx3
— न्यूज़ अब तक आपके साथ (@abtakapakesath) January 28, 2023
बताते चलें कि शनिवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण नाले के बगल अपने मवेशियों को चरा रहे थे तभी उनकी नजर नाले की तट पर फेंकी गई गोमुंड पर पड़ी तो शोर मचाते हुए साथ आये अन्य लोगों को भी बुला लिए। जिसके बाद लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी धीरे धीरे यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। तभी दर्जनों की संख्या में गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। बताते दें कि घटना स्थल से मात्र 100 मीटर दूरी पर बाबा बांनदैत्य का प्राचीन मंदिर है ऐसे में यहाँ इस तरह की घटना अशोभनीय है। इसके बगल गोमुंड फेंके जाने से मामला धार्मिक रंग ले रहा था समय रहते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थित को संभाला और वहां से गोमुंड को हटवा दिया प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले तस्करों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
गायों की इससे पहले इतनी दुर्दशा नहीं थी आज लोग गौशाला के नाम पर अपनी गायों को खुले में छोड़ दे रहे हैं सरकार की तरफ से खोली गई गौशालायों की वजह से गायों पर संकट मंडराने लगा है ऐसा लगता है कि जिस तरह से गिद्ध पूरी तरह से खत्म हो गए हैं उसी तरह से आने वाले कुछ समय के बाद गाय भी देखना दुर्लभ हो जाएगा गौशालाओं में गायों की दुर्दशा देख लोगों की आंखें नम हो जाती हैं लेकिन गौशालाओं में छोड़ने वाले लोगों का दिल नही पसीज रहा।
0 टिप्पणियाँ