कबड्डी प्लेयर (न्यूज़ अब तक) जौनपुर
न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आज प्रदेशीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन संपन्न हुआ। जानकारी के अनुसार खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० कबड्डी संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, जौनपुर द्वारा इन्दिरा गांधी
उद्घाटन समारोह में पहले मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर डॉ० अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह, के साथ ही पी० के० पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष कबड्डी संघ, सुरेश सिंह, चेयरमैन रेफरी बोर्ड, रविचन्द्र यादव, सचिव जिला कबड्डी जौनपुर तथा प्रदेश के 17 मण्डलों के खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर व निर्णायक एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री द्वारा कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया जिसके बाद उन्होंने अपने उद्बोधन में उ०प्र० सरकार द्वारा खिलाड़ियों के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यो का उल्लेख भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ० अतुल सिन्हा, र्क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
11 जनवरी 2023 को हुए कबड्डी मैच में इन खिलाड़ियों ने खाई मात और इन खिलाड़ियों ने दी मात।
• पहला मैच प्रयागराज व मिर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर ने प्रयागराज को 44-13 से पराजित किया।
• दूसरे मैच में वाराणसी ने बस्ती को 27-08 से पराजित किया।
• तीसरे मैच में आजमगढ़ ने चित्रकूट को 26-05 से पराजित किया।
इसे भी पढ़ें- ● Jaunpur : जौनपुर, आज़मगढ़, अंबेडकरनगर व सुल्तानपुर के लिए सेल्समैन की निकली भर्ती, अनुभवी और गैर-अनुभवी संपर्क करें।
● Jaunpur : जिलाधिकारी ने मासिक बैठक की सम्पन्न, जिले के सभी विभाग रहे मौजूद। जाने कौन-कौन विभाग की थी मौजूदगी। जाने जनपद के सभी विभागों के नाम
● Jaunpur : रास्ते के विवाद में जमकर मारपीट आधा दर्जन भर धाराओं व लोगों पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, महंन्थू सिंह जिला अस्पताल रेफ़र। विभाग की लापरवाही से हुई मारपीट
0 टिप्पणियाँ