Mirzapur : खुटहन प्रभारी निरीक्षक रहे राणा प्रताप यादव का पुलिस लाइन से राजगढ़ थाने में कर दिया गया ट्रांसफर, अब राजगढ़ थाने का संभालेंगे कार्यभार।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाने का पदभार संभालने आये थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक राणा प्रताप यादव जो अपने कार्यकुशलता की वजह से बहुचर्चित हुए उन्हें जल्द ही खुटहन में रहते, पुलिस विभाग ने पदोन्नति कर प्रभारी निरीक्षक खुटहन बना दिया। कुछ ही दिनों के कार्यकाल के बाद उन्हें मिर्जापुर जिले में सेवा देनें के लिए जौनपुर से ट्रांसफर दिया गया। मिर्ज़ापुर जिले में पहुँचकर मिर्ज़ापुर पुलिस लाइन में सेवा देने के बाद अब उन्हें पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने राजगढ़ थाने का कार्यभाल संभालने का जिम्मा दे दिया है। राणा प्रताप यादव अब थाना प्रभारी निरीक्षक राजगढ़ का कार्यभार संभाल रहें है।


बताते चलें कि खुटहन में प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव का कार्यकाल बेहद ही सराहनीय रहा थाना क्षेत्र में सभी लोग उनके कार्यकाल से संतुष्ट रहे उनके कार्यकाल में गरीबी अमीरी का कोई भी भेदभाव नहीं रहा, हर व्यक्ति बड़ी ही सरलता से अपनी समस्याओं को उनसे कह लेता था। राणा प्रताप यादव के द्वारा बड़ी ही शालीनता से उनके समस्याओं को सुना जाता और निस्तारण करने का भरसक प्रयास करते। उनके इस प्रयास का अच्छा नतीजा भी निकलता था, बड़े से बड़े व छोटे से छोटे मामले को बड़े ही सरल तरीके से सुलझा देते थे, कई ऐसे बड़े मामले जिन्हें वह केवल समझा-बुझाकर ही खत्म कर देते थे. उनके कार्यकाल में थाने में भीड़ लगी रहती थी बहुत पुराने छोटे बड़े मसले सभी लेकर आते और उनका निराकरण हो जाता था। इस तरह से उनके संतोषजनक कार्यकाल रहे।
ट्रांसफर होने की खबर जैसे ही खुटहन क्षेत्र के लोगों को लगी तो वह निराश हो गए। खुटहन थाने से राणा प्रताप यादव का तबादला 11 सितंबर 22 को हो गया खुटहन के इतिहास में आज तक इस तरह से किसी भी अधिकारी कर्मचारी का विदाई समारोह नहीं किया गया था। हजारों लोगों की संख्या में लोग विदाई समारोह में शामिल हुए, गांव से बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष समेत बच्चे उन्हें विदाई देने के लिए पहुंचे थे। पूरा बाजार उन्हें विदाई समारोह में एक झलक देखने के लिए उमड़ पड़ा था। लोग भीगी आंखों से उन्हें विदा किए स्टाफ के कुछ लोग अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यूज़ अब तक

Jaunpur news : पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में, कोतवाली पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज पुलिस कर रही जांच पड़ताल।