Jaunpur : 07 हज़ार रुपए का रिश्वत लेते क़ानूनगो हुए गिरफ्तार, जाने वाराणसी के किस टीम ने की इतनी बड़ी कार्यवाही ?

Jaunpur : 07 हज़ार रुपए का रिश्वत लेते क़ानूनगो हुए गिरफ्तार, जाने वाराणसी के किस टीम ने की इतनी बड़ी कार्यवाही ?


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

रिपोर्ट-@दिलीप कुमार विश्वकर्मा बदलापुर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भूमि के सीमांकन के नाम पर 7,000. रुपये रिश्वत लेते हुए बदलापुर तहसील के एक कानूनगो ( राजस्व निरीक्षक ) को भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने मंगलवार 31 जनवरी 23 की शाम को लोहिंदा चौराहे के पास से गिरफ्तार  कर लिया।
पूरा मामला बदलापुर तहसील क्षेत्र के तेजीबाजार थाना क्षेत्र में स्थित सलामतपुर निवासी रविंद्र कुमार मौर्या का है जानकारी के अनुसार भूमिधरी जमीन से सटी परती जमीन का सीमांकन किया जाना था। सीमांकन के बदले उस हल्का कानूनगो रामसकल यादव रिश्वत मांगने लगे। रविंद्र ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कर दिया। उसी शिकायत के आधार पर मंगलवार की शाम को बदलापुर पहुंची वाराणसी इकाई की टीम ने लोहिंदा चौराहे के पास स्थित एक मिष्ठान भंडार से 07 हजार रुपये घुस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव, अशोक कुमार सिंह, संध्या सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, पुनीत कुमार सिंह आदि लोग शामिल थे।







-
Previous Post Next Post
ads

 ------- इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال