न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आमजनमानस को सूचित करते हुए बताया कि जिलाधिकारी के आदेश निर्देश से जिला समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर के कार्यालय में हेल्पलाईन नम्बर 05452359826 स्थापित किया गया हैं। अधिकारी ने बताया कि समस्त इच्छुक एवं पात्र आवेदको को सूचित किया जाता है कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति योजना (अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग व अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति), राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना व अत्याचार निवारण अनुदान योजना के सम्बन्ध में जानकारी व अपनी-अपनी शिकायते उपरोक्त हेल्पलाईन नम्बर पर प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक समस्याओं से अवगत करा सकते हैं, जिसका शीघ्र गुणवत्तायुक्त निस्तारण किया जायेगा। वास्तव में जिलाधिकारी जौनपुर के द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है इससे लोगों का समय के साथ साथ पैसे का नुकसान नहीं होगा। इसके पहले लोग विकास भवन के चक्कर लगाया करते थे जिससे अब उनको इस चीज़ से छुटकारा मिलेगा, समय से उक्त लाभ मिल पाएगा साथ ही किसी समस्या से समाधान भी आसानी से मिल पाएगी। हेल्पलाइन नंबर हो जाने से आम जनमानस के कार्य बड़े ही सरल एवं सुगम तरीके से हो सकेंगे।
https://t.co/6slnIBBhPo Jaunpur News : पेंशन, सामूहिक विवाह, छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, अत्याचार निवारण अनुदान जैसे सभी जानकारी एवं शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी- आदेश से जिलाधिकारी जौनपुर@UPGovt @ShishirGoUP @InfoDeptUP @InfoUPFactCheck @DMjaunpur @BJP4UP pic.twitter.com/mXIRKuAMmH
— न्यूज़ अब तक आपके साथ (@abtakapakesath) February 22, 2023
इसे भी पढ़ें- ● Azamgarh News : प्रेमिका की जिद पर पुलिस ने प्रेमी को बुलाकर कराई थाने में शादी, शादी करने से मुकर रहा था लड़का।