Jaunpur : मछली पालन के लिए मत्स्य संपदा योजना के तहत मिल रही भारी सब्सिडी (छूट) करें इस तरह से आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सूचना विभाग के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तर्ज पर मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का संचालन भी मत्स्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, जो पॉच वर्षो (2022-23 से 2026-27) तक संचालित की जायेगी। इस योजना में ग्रामसभा के तालाबों के पट्टा धारकों, मनरेगा कनवर्जेन्स अथवा अन्य विभागों के माध्यम से सुधारे गये तालाबों एवं अन्य पट्टे के तालाबों के लिए है, इस योजना में न्यूनतम् पट्टा अवधि 04 वर्ष शेष रहनी चाहिए, मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्रथम वर्ष निवेश पर अनुदान एंव मत्स्य बीज बैंक की स्थापना दो उपयोजना है, इन दोनों ही उपयोजनाओं में 04.00 लाख प्रति हेक्टेयर पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा तथा अवशेष 60 प्रतिशत लाभार्थी अंश होगा। यह योजना प्रदेश में स्थानीय पट्टा धारक मत्स्य पालकों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में सहायक होगी। तथा प्रदेश में मत्स्य उत्पादन एंव उत्पादकता में वृद्धि होगी व स्वरोजगार का सृजन होगा। उक्त योजना में विभागीय वेबसाइट  मत्स्य संपदा योजना पर ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। http//fisheries.up.gov.in http//fisheries.up.gov.in

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यूज़ अब तक

Azamgarh news : विद्युत शार्ट सर्किट से लगी गेहूं की फसल में आग, खड़ी फसल जलकर हुआ खाक।