Jaunpur : थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने संभाला खुटहन का कार्यभार, अपराध, अपराधियों पर नकेल पहली प्राथमिकता।

Jaunpur : थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने संभाला खुटहन का कार्यभार, अपराध, अपराधियों पर नकेल पहली प्राथमिकता।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन स्थानीय थाने के नवागत थानाध्यक्ष राजेश यादव ने खुटहन का कार्यभार संभालते हुए गुरुवार को औपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कानून का कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी विधि सम्मत निभाई जाएगी। श्री यादव ने अपराध जगत से जुड़े लोगों को चेताते हुए कहा की शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, चाहे वो कितने भी ताकतवर क्यों न हो। साथ ही उन्होंने बताया कि अपराध और भयमुक्त समाज की स्थापना में जनसहयोग आवश्यक है। अपराधियों को चिन्हित कर उनके प्रति कठोर कदम उठाया जाएगा। आमजनमानस के विषय में उन्होंने पुलिस को हितैषी बताते हुए पीड़ितों की प्रत्येक दशा में हरसम्भव मदद करने व उनकी समस्याओं का निपटारा तत्काल करने का वादा किया। बातचीत में वे सुरक्षा के प्रति भी गम्भीर दिखे। बताते चलें कि इसके पहले भी श्री यादव जनपद जौनपुर के कई थानों में सेवा दे चुके है, इनका कार्यकाल बेहद ही संतोषजनक रहा है, समय-समय पर स्थानीय क्षेत्र में बड़ी घटनाएं होने पर आस पास के थाने में नियुक्ति के दौरान पुलिस फ़ोर्स के साथ खुटहन थाना क्षेत्र में मौजूद भी रहें है।


-
Previous Post Next Post
ads

 ------- इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال