Jaunpur : जौनपुर पुलिस ने गोलीकांड वारदात की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घायल मल्हनी विधायक का था करीबी।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में घटित गोलीकांड के आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए है। प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी थाना लाइनबाजार जौनपुर में सरकारी गाड़ी बोलेरो UP32EG3140 में हमराहियों के साथ रवाना होकर मुरादगंज तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि 30 जनवरी को बालू मण्डी चांदपुर मे लालू उर्फ शैलेश यादव को गोली मारने वाले बदमाश सचिन यादव उर्फ देव यादव तथा जानसन यादव एक पल्सर मोटर सायकिल से आ रहे है सीटी रेलवे स्टेशन के पास वंद फाटक होते हुए अपने घर जाकर पैसा लेकर फरारा होने के फिराक मे है। यदि जल्दी किया जाय तो पकङा जा सकता है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके पुलिस वाले मुखवीर खास को साथ लेकर सिटी रेलवे स्टेशन के पास बंद फाटक के पास झाङी में छिपकर उन आने वाले बदमाशों का इंतजार करने लगे कि तभी एक मोटर सायकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये मुखवीर खास इशारा करके चला गया। इतने में पुलिस वाले अचानक झाङी से बाहर निकल कर उस मोटर सायकिल सवार को रुकने का इशारा किये तभी पुलिस वालों को देखकर मोटर सायकिल सवार हङबङा कर अचानक मोटर सायकिल पीछे की तरफ मोड़ने लगा और फिसल कर गिर गया। पुलिस वालों द्वारा उन दोनो व्यक्तियो को 10:15 बजे रात्रि में पकङ लिया गया। पकङे गये व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम सचिन यादव उर्फ देव यादव पुत्र महेन्द्र यादव बनपुरवा देवापार थाना मङियाहू जनपद जौनपुर रहने का पता सैदनपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर तो वहीं दुसरे ने अपना नाम जानसन यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव मौजूदा पता बनपुरवा देवापार थाना मङियाहू जनपद जौनपुर बताया। दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो सचिन यादव उर्फ देव यादव उपरोक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर तथा शर्ट की जेब मे 2 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ तथा जानसन यादव के पास से एक पिस्टल व दो जिन्दा कारतुस 32 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों के पास घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल पल्सर रंग काला जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP62CF9483 भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्तों पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यूज़ अब तक

Azamgarh news : विद्युत शार्ट सर्किट से लगी गेहूं की फसल में आग, खड़ी फसल जलकर हुआ खाक।