Jaunpur : भाई ने पहले बेंत से गला दबाई फिर कर दिया आग के हवाले, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास और अर्थदंड की सज़ा।

Jaunpur : भाई ने पहले बेंत से गला दबाई फिर कर दिया आग के हवाले, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास और अर्थदंड की सज़ा।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब आठ साल पहले फावड़े के बेंत से गला दबाकर अपनी ही बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई को न्यायालय ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल की अदालत ने शनिवार को आरोपित भाई को आठ साल बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी भाई पर 15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। आरोपी भाई ने ही अपनी बहन की हत्या करके शव को भी जला दिया था। उसके बाद खुद थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया था।
अधिवक्ता के अनुसार, खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में अविवाहित बहन की हत्या करने एवं साक्ष्य छिपाने के मामले में दोषी प्रदीप सिंह को आजीवन कारावास एवं 15,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है। आरोपी प्रदीप सिंह ने ही खुटहन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि छह अक्तूबर 2014 की शाम करीब छह बजे उसकी बहन अर्चना सिंह (18) घर के अंदर कमरे का दरवाजा बंद करके आग लगाकर खुदकुशी कर ली। आगे उसने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो दरवाजा पैर से मारकर खोला, और वह अंदर जाकर देखा तो उसकी बहन जलकर मृत अवस्था में पड़ी थी, और कमरे में मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी। लेकिन पुलिस की विवेचना में पता चला कि प्रदीप सिंह ने ही फावड़े की लकड़ी यानी बेंत से गला दबाकर अर्चना की हत्या की है। बाद में बड़े ही सफ़ाई के साथ आरोपीत भाई साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया। प्रदीप सिंह की निशानदेही पर फावड़े की लकड़ी कमरे के अंदर से बरामद हुई। पुलिस ने कोर्ट में केस डायरी दाखिल की। जिला शासकीय अधिवक्ता अनिल सिंह कप्तान ने गवाहों का बयान कोर्ट में अंकित कराया। न्यायालय ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर प्रदीप को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई साथ ही 15000 का अर्थदंड भी।


-
Previous Post Next Post
ads

 ------- इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال