Mirzapur : राजगढ़ पुलिस ने 03 अंतर्जनपदीय पशु तस्करों को किया गिरफ्तार 08 मवेशियों को कराया मुक्त, पिकअप सीज।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के कड़े निर्देशन के बाद जिले में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा पशु तस्करों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी है उसी क्रम में आज थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी अंतर्जनपदीय पशु तस्कर है, पिकअप सवार 03 पशु तस्करों में अब्बास अली पुत्र स्व. जुमराती, हसबुद्दीन पुत्र कयामुद्दीन, रुस्तम कुरैशी पुत्र बबलू कुरैशी निवासीगण सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि पशु तस्करों द्वारा पिकअप वाहन (UP64BT4478) पर बड़ी ही बेरहमी पूर्वक बांधकर वध करने के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पिकअप में कुल 08 मवेशियों को बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद  बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ में आईपीसी की धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा गया तथा पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

न्यूज़ अब तक

Azamgarh news : विद्युत शार्ट सर्किट से लगी गेहूं की फसल में आग, खड़ी फसल जलकर हुआ खाक।