न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शख़्त आदेश निर्देश दिया गया है। उसी क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है 01 फरवरी को थाना राजगढ़ पुलिस बल के द्वारा राजगढ़ क्षेत्र में सदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी पुलिस ने बताया कि इसी दौरान स्कूटी सवार एक व्यक्ति रमेश सिंह पुत्र स्व. मानेन्द्र सिंह निवासी मझिगवां थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को पकड़ लिया गया। पुलिस ने स्कूटी पर रखा बैग चेक किया तो उसमें 06 बण्डलों में पैक कुल 11.300 किग्रा अवैध गांजा मिला जिसकी कीमत करीब 2.40 लाख रुपये है। पुलिस ने IPC की धाराओं 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए स्कूटी (UP 63 Y 1480) को भी कब्ज़े में ले लिया जांच पड़ताल की गई टी उसका भी कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त से पूछताछ में पता चला कि वह उड़ीसा से गांजा खरीद कर स्कूटी से लाता है और फिर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ईधर उधर घूमकर अपने आस-पास बिक्री करता है। कमाएं हुए पैसे से अपनी भौतिक सुख सुविधाओं की पूर्ति एवं जीविकोपार्जन करता है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़-राणा प्रताप यादव के साथ उनकी टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया गया।
इसे भी पढ़ें- ● Jaunpur : किसान के बेटे का भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में हुआ चयन, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर।
0 टिप्पणियाँ