न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के जौनपुर जिले की डॉ० अलका सिंह का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चुने जाने के बाद जनपद भर में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। अलका सिंह का गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित कॉलेज "एलएलडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस छतरपुर नई दिल्ली" में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। अलका सिंह ने अपने घर परिवार गांव के साथ-साथ जिले का मान बढ़ाया है। डॉ० अलका सिंह ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से एमबीए में पीएचडी की डिग्री दीक्षांत समारोह में प्राप्त करने के उपरांत उक्त प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुए साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के बाद जिले का मान बढ़ाया है।
इस बड़ी सफलता के बाद डॉक्टर अलका सिंह के पिता डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि इसके लिए मैं ईश्वर के साथ-साथ समस्त लोगों का हृदय से आभारी हूं, क्योंकि सभी ने अलका के जन्मदिन और पीएचडी प्राप्त करने पर सच्चे हृदय से बधाई शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया था जिसका प्रतिफल ये रहा है की 05 दिनों के अंदर ही बेटी को इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के अति प्रतिष्ठित कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सफलता प्राप्त हुई है।
इसे भी पढ़ें- ● Jaunpur News : 01 मार्च को हवन पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा आयोजन, पूजा अर्चना व हवन के साथ हुआ रुद्राभिषेक।
0 टिप्पणियाँ