Jaunpur News : मानवता शर्मसार, झाड़ियों में मिला नवजात शिशु प्राथमिक चिकित्सा के बाद पुलिस ने चाइल्ड केयर भेजा।

Jaunpur News : मानवता शर्मसार, झाड़ियों में मिला नवजात शिशु प्राथमिक चिकित्सा के बाद पुलिस ने चाइल्ड केयर भेजा।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

कहते हैं मां ममता की प्रतिमूर्ति होती है। मां अपने बच्चों के जीवन रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, पर इससे अलग ही मामला आज देखने को मिला। यहां एक मां ने अपनी कोख से जन्मी मात्र कुछ घंटों या दिन की फूल सी नवजात बच्चे को झाड़ियों में फेंक दिया। क्या छोड़कर जाते समय बच्चे के करुण रुन्दन से उस मां का कलेजा नही फटा ? क्या ऐसा भी होता है ? पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पवांरा थाना क्षेत्र के अमोध गांव का है जहाँ स्थित बसुई नदी की झाड़ी में बुधवार की शाम करीब पांच बजे कपड़ें में लपेटी हुई एक नवजात शिशु रोटी हुई मिली। जानकारी के अनुसार अमोध गांव के कुछ लोग बुधवार की शाम को नदी की तरफ शौच के लिए गए थे की उसी दौरान उन्हें वहां नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनायी दी, जब वह रोने की आवाज के पास पहुँच कर देखा तो मानवता को शर्मसार कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। वहां एक कपड़े में लपेटी हुई एक नवजात शिशु थी जो रो रही थी। जैसे ही लोगों को यह जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये किसी ने पवारा थाना पुलिस को सूचना दे दी । उधर घटना की सूचना पाते ही पवारा थानाध्यक्ष राज नरायन चौरसिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया ले गये। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को सही-सलामत बताया। नवजात को पुलिस द्वारा चाइल्ड केयर सेन्टर जौनपुर भेज दिया गया। प्रथमदृष्टया लोगों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने लोक लाज वश नवजात शिशु को झाड़ी में फेंक दिया गया।






-
Previous Post Next Post
ads

 ------- इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال