Sultanpur news : ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का एक मात्र सहारा है कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट- BM सुल्तानपुर

Sultanpur news : ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों का एक मात्र सहारा है कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट- BM सुल्तानपुर


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के सूरापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के स्थानीय बाज़ार सूरापुर में कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट, गैर लाभकारी संस्था द्वारा अपने  सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए आरबीआई (RBI) द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की यह कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था एक गैर लाभकारी संस्था है। संस्था के अधिकारियों कर्मचारियों ने बताया कि कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सदस्यों को वित्तीय सहायता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी मुहैया कराती रही हैं, संस्था का उद्देश्य सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने व उनके परिवार की बीमारी और बच्चों की शिक्षा पर भी ध्यान दे सकें और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकें, उन्होंने बताया कि कैशपॉर प्रतिवर्ष ऐसे ही कार्यशाला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करता है।


इस आयोजन के मुख्य अतिथि सूरापुर चौकी इंचार्ज विनय कुमार सिंह रहे। चौकी इंचार्ज विनय कुमार सिंह  ने साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी लोगों को देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिये कई तरह के फ़्रॉड किये जा रहें है। ठग आये दिन नए नए तरीके से फ़्रॉड करते रहते है। ध्यान ये देने की बात ये है कि अनजान फोन या SMS आने पर रिप्लाई नहीं देना चाहिए ठगों के द्वारा आधार कार्ड, बैंक व टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर फोन करते हैं और ओटीपी के माध्यम से बैंक में जमा पूंजी खाली कर देते हैं। यदि किसी तरह का साइबर अपराध होता है तो तुरंत ही पुलिस को सूचना देना चाहिए।


माइक्रो क्रेडिट संस्था के कर्मचारियों ने सदस्यों को जानकारी देते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से लोन नहीं लेना चाहिए, लोन लेने के बाद उस पैसे से व्यापार करना चाहिए, जिससे अपने व्यापार को बढ़ा सकें। माइक्रो क्रेडिट संस्था लोगों के हितों के लिए काम करती हैं, ऐसे में लोगों को ध्यान देना चाहिए कि पैसा लेने के बाद उसका सदुपयोग करें।
इस मौके पर चिब वशिम खान, एआरओ मेवालाल, एच.इ.एस.एम अभिषेक तिवारी, शाखा प्रबंधक संजीव सिंह , केंद्र प्रबंधक वीरबहादुर, अनीश कुमार, आदर्श कुमार यादव, विकाश खरवार,एवं जयहिंद प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।







-
Previous Post Next Post
ads

 ------- इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال