Jaunpur news : 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ज़मीन पर बैठा देख, खुद उपजिलाधिकारी भी ज़मीन पर बैठ सुनी फ़रियाद, चर्चा में SDM

Jaunpur news : 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला को ज़मीन पर बैठा देख, खुद उपजिलाधिकारी भी ज़मीन पर बैठ सुनी फ़रियाद, चर्चा में SDM


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @अशोक कुमार यादव आज़मगढ़

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के मेहनगर एसडीएम संत रंजन ने जमीन पर बैठकर 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सुनी फरियाद ,एसडीएम की इंसानियत, मानवता, लोकप्रियता / संवेदनशीलता की लोगों ने की तारीफ, बताते चलें कि कम्हरिया गांव निवासी निर्मला पत्नी वागीश हिस्सा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई दिनों से तहसील मुख्यालय का चक्कर लगा रही थी ,इसी बीच किसी ने कहा कि चाची आप एसडीएम साहब से स्वयं मिलिए आपकी बात सुनकर तत्काल निराकरण करा देंगे , हिम्मत जुटाते हुए लोगों से पूछती हुई एसडीएम कक्ष के पास बुजुर्ग महिला पहुँच गई और कक्ष के सामने जमीन पर बैठ गई , बाहर बैठा अर्दली ने बुढ़िया मां से पूछा तो बोली कि एसडीएम संत रंजन से भेंट करना है ,तब अर्दली ने एसडीएम को सूचना दी , सूचना पाकर एसडीएम संत रंजन तत्काल बाहर आ गए ,जहाँ अधिवक्ताओं सहित तमाम लोग खड़े थे ,तब बुजुर्ग महिला को जमीन पर बैठे देख खुद एसडीएम संत रंजन भी जमीन पर बैठ गये, और बुजुर्ग महिला से बोले माता जी बताइए क्या समस्या है, बुजुर्ग महिला की बात बिस्तार पूर्वक सुनी एवं सम्पूर्ण कागजात लेकर संबंधित,अघिकारी और कर्मचारी को निर्देशित कर तत्काल कार्य करा कर अवगत कराए जाने का निर्देश दिया ,इसी के साथ रसड़ा गांव निवासी अनीता देवी ने शिकायत किया कि मेरी पुरानी घरोही पर गांव के कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराये जाने से रोका जा रहा है , वही मेरुकपुर निवासी श्रीपति पुत्र त्रिलोकी ने शिकायती पत्र दिया कि तत्कालीन प्रधान द्वारा आवास आवंटन प्रार्थी को किया गया था आवंटित भूमि प्रार्थी मकान बनवा रहा है, जिसे वर्तमान प्रधान चुनावी रंजिश की वजह से आवास बनाने नहीं दे रहा है , जिससे हम खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं , जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक व थाना प्रभारी तरवा को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में अबैध हस्तक्षेप न हो ,दूसरी तरफ एडीएम ने जमीन पर बैठकर बुजुर्ग महिला की बात सुनी।


-
Previous Post Next Post
ads

 ------- इसे भी पढ़ें-------



       

    نموذج الاتصال