न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @अरुण कुमार यादव पटैला शाहगंज
उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के खुटहन ब्लाक अंतर्गत हबीबपुर गांव में रविवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय चंद्रशेखर गौतम पुत्र मनीराम गौतम निवासी हबीबपुर अपने घर पर कूड़े को लेकर फेंकने के लिए जा ही रहे थे कि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चन्द्रशेखर झुलस गए और उनकी मौत हो गई। खबर लगते ही परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बताते चलें कि चंद्रशेखर गौतम की शादी दो वर्ष पहले हुई थी, मृतक चंद्रशेखर गौतम की लगभग एक वर्षीय पुत्री भी है। मृतक के पिता मनीराम गौतम का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उधर सूचना पाकर सरपतहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।