धमाका ऑफर खुटहन : पनौली गांव निवासी भोलेनाथ चौरसिया को शिव ज़ी मार्ट खुटहन की तरफ से दिया गया ऑफर का लाभ, मिला ये ईनाम।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

सीज़नल धमाका ऑफर         सीजनल धमाका ऑफर
 
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी भोलेनाथ चौरसिया को शिवजी मार्ट खुटहन कपड़े की दुकान से  सीजनल लगन धमाका ऑफर में 2500 रुपये की खरीद पर एक छाता फ़्री दिया गया।
● जाने क्या क्या है ऑफर- आपके शहर, आपके बाजार खुटहन में शिवजी मार्ट सभी ग्राहक बंधुवों के लिये लेकर आया है धमाका ऑफर, जिसमें सभी के लिए विशेष छूट। हर ₹2500 की खरीद पर छाता बिल्कुल फ्री और ₹5000 के ख़रीद पर प्रेस (IRON) बिल्कुल फ्री। ₹10000 के खरीद पर 02 कुर्सी बिल्कुल फ्री, ₹50000 के ख़रीद पर इन्डेक्स चूल्हा बिल्कुल फ्री।
यह ऑफर आज दिनांक  07/05/2023 मई से 30 जून तक लागू रहेगा।
"पता- इलाहाबाद रोड खुटहन बाजार निकट पुलिस थाना खुटहन के बगल शिवजी मार्ट कपड़ों के विक्रेता"
Contact Number-: 9807938541