Jaunpur crime news : दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजायमान हुआ जौनपुर दीवानी न्यायालय, ये थी वजह ?


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के दीवानी न्यायालय परिसर में आज दोपहर मंगलवार लगभग 11 बजे कचहरी के लॉकअप से निकलते ही हत्यारोपियों के ऊपर बदमाशों ने चार राउंड गोली चलाकर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसमें दो गोली मिस हो गई।
जानकारी के मुताबिक पिछले एक साल पहले धर्मापुर में अंडे की दुकान पर बवाल हो जाने के कारण पहलवान बादल यादव की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। इस मामले में कमरूद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर निवासी मिथिलेश गिरी और सूर्यप्रताप राय मुल्जिम बनाये गये थे। मंगलवार को दोनों की पेशी एसीजेएम प्रथम की अदालत में थी। दूसरी ओर मृतक बादल यादव के परिजन श्रवण यादव जिला जज की अदालत में साक्ष्य देने आये थे। मौके की तलाश में रहे श्रवण यादव अपने दो अन्य सहयोगियों वीरेन्द्र और अंकित यादव के साथ मिलकर उस समय गोली चलाई जब दोनों हत्यारोपी लॉकअप से बाहर निकल रहे थे। गोली की आवाज सुनते ही अधिवक्ता और वादकारियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते अधिवक्ताओं ने श्रवण यादव को धर दबोचा और दबोच कर पीट दिया। उधर वारदात की सूचना पाकर लाइन बाजार प्रभारी निरीक्षक भारी फोर्स के साथ दीवानी न्यायालय पहुंच गये। अधिवक्ताओं ने फायर करने वाले श्रवण यादव को पुलिस को सौंप दिया। कुछ ही देर बाद क्षेत्राधिकारी नगर भी मौके पर पहुंच गये। गोली लगने से घायल हत्यारोपियों को उपचार के लिये एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
समाचार लिखे जाने तक घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश है। गिरफ्तार युवक से पुलिस गहनता के साथ पूछताछ कर रही है। अन्य दो आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना हो चुकी है।