न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के स्थानीय बाज़ार, खुटहन चौराहे पर स्थित एक मिष्ठान्न की दुकान पर 30 अप्रैल रविवार की सुबह चाय पीने के लिए बैठे हुए थे उसी समय वहाँ बैठकर मोबाइल देख रहे की तभी एक प्रापर्टी डीलर पर अपाची सवार दो बदमाशों ने तमंचे से फायर करने का प्रयास किया लेकिन मिस फायर हो गया। जैसे ही लोगों की निगाह पड़ी तो दुकान पर बैठे लोग ललकारने लगे, लेकिन बदमाश उसी बाइक से जौनपुर की तरफ भाग गए। खुटहन पुलिस अज्ञात दो बदमाशों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर बदमाशों की शिनाख्त के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
बताते चलें कि शेरापट्टी गांव निवासी चंद्रसेन यादव उर्फ पप्पू एक विद्यालय प्रबंधक के भाई है, वो प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। रोज की तरह सुबह दुकान पर बैठ अपना मोबाइल देख रहे थे की तभी बदलापुर की तरफ से अपाची सवार दो बदमाश वहां पहुंच गए, एक बाइक स्टार्ट कर सड़क पर खड़ा हो गया। दूसरा जेब में रखा तमंचा निकाल पप्पू की कनपटी के पीछे से फायर करने का प्रयास करने लगा, कट की आवाज के साथ ही मिस फायर हो गया। दुकानदार व वहां बैठे अन्य लोग पहले तो दहशत में आ गए। मिस फायर होता देख वे लोग भी हिम्मत जुटा कर पकड़ने के लिए ललकारने लगे। खुद को घिरता देख बदमाश उसी बाइक पर बैठाकर जौनपुर की तरफ भाग गए। भागते समय कई स्थानों पर उनका सीसीटीवी फुटेज भी कैमरे में कैद हो गया है। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि आरोप के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।