न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @मोहम्मद वाकिब जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले में पेशी पर दीवानी कचहरी में आये दो आरोपी को बेखौफ बदमाशों ने गोली मार दी। भरी कचहरी में गोली चलने से हड़कम्प मच गया गुस्साए अधिवक्ताओं ने गोली चलाने वाले बदमाश की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मिथिलेश गिरी, ग्राम सरैया, सूर्यप्रकाश राय, ग्राम कबिरुद्दीनपुर पहलवान हत्याकांड में जेल में बंद है। आज इसी मामले में दोनों को पेशी पर दीवानी कचेहरी लाया गया था। पुलिस सीजेएम कोर्ट में पेश करने जा रहे थे इसी बीच एक बदमाश ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी,जिसमे दोनों आरोपियों को गोली लगी लगी है। एक को कंधे में तो दूसरे को कमर में लगी गोली।