न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दूसरी बार तबादले की गाड़ी चली है, बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने दर्जनभर निरीक्षक व उपनरीक्षक का तबादला एक थाने से दूसरे थाने पर कर दिया है। खुटहन थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव का तबादला एक बार फिर थाना खेतासराय में कर दिया गया है। बताते चलें कि कुछ वर्ष पूर्व थाना खेतासराय में इंस्पेक्टर राजेश यादव कार्यभार संभाल चुकें है। थाना खुटहन में अब साइबर सेल प्रभारी जौनपुर योगेंद्र सिंह कार्यभार संभालने आ रहें है। इसके अलावा कई निरीक्षक व उपनिरीक्षक का ट्रांसफर हुआ जिसका रिपोर्ट देखें।