न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- @मोहम्मद वाकिब शाहगंज जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की रात नगर के अयोध्या मार्ग स्थित सेंट जॉर्ज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पत्रकार चंचल कुमार जायसवाल व उनके दो साथी पर हुए प्राणघातक हमले में घायल पत्रकार चंचल जायसवाल के बड़े भाई चंदन जयसवाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद व आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताते चलें कि बुधवार की रात अयोध्या मार्ग स्थित सेंट जॉर्ज पब्लिक स्कूल के आफिस में पहुंचे लोगों ने धारदार हथियार से प्रबंधक पत्रकार चंचल जायसवाल व उनके साथ बैठे केराकत निवासी संतोष कुमार व विद्यालय के कर्मचारी ताखा पूरब गांव निवासी अंशदीप हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पत्रकार चंचल कुमार जायसवाल के बड़े भाई चंदन जायसवाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रवि प्रकाश पता अज्ञात व आधा दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।