न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
जौनपुर में 25 मई को चुनाव खत्म होने बाद शाम EVM से भरा संदिग्ध परिस्थितियों में मिनी ट्रक (UP83T4696) पकड़े जाने से जिले भर में हड़कंप मचा हुआ है, बता दें कि लगभग 10 से 11 बजे उक्त ट्रक बदलापुर की तरफ से आई बाबू सिंह कुशवाहा ने बताया कि इसके साथ मजिस्ट्रेट भी थे,ये गाड़ी सुरक्षा के बीच लाई गई,ये गाड़ी फिरोजाबाद जिले की है। लोगों ने देखा तो शक हुआ जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनता ने पीछा किया। ये गाड़ी स्ट्रांग रूम के बाहर खड़ी हुई लोगो ने जब पूछा तो कोई जवाब नही दिया, साथ में आया पुलिसकर्मी अंदर गया और बाहर नही आया, तुरंत बाद ही ड्राइवर फरार हो गया घंटों लावारिश ये गाड़ी खड़ी रही जिसके बाद मौजूद लोगों ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी ये सूचना जैसे ही लोगो के पास पहुँची, सभी के बीच के ख़बर जंगल में आग फैलने कितना तेज़ी के लोगो के पास पहुँच गई, भारी संख्या में लोग मौजूद हो गए और हंगामा करने लगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि ये मुंगरा बादशाहपुर की रिजर्ब की मशीन है।
थोड़े देर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह भी पहुँच गए, बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि पहले उन्होंने मछलीशहर का बताया बाद में बाद में उन्होंने ऐसा कहा। आरोप लगाते हुए कहा का विपक्ष भाजपा को पता है कि वो हार रही है ऐसा कृत्य हो सकता है ऐसा लोगों को शक था, मुझे नही,लोगो नही पूरे देश के लोगो को शक है। किसी को इन लोगों पर भरोसा नही है ऐसे में ऐसी घटना घट जाने से और विश्वास नही रहा। घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत आलाधिकारी पहुँच गए। जिलाधिकारी ने कहा कि गलती से ये रिजर्ब evm यहां आ गया, आप सभी पेपर चेक कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि ARO हेड क्वाटर की रिजर्ब मशीनें है। जो मुंगरा बादशाहपुर से व्हेयर हाउस के लिए जा रही थी बाहर जाम था, तो चार्ज में रहे नायाब तहसीलदार ने यहाँ के नायाब तहसीलदार से बात किया और यहाँ खड़ा करा दिया जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और समर्थकों ने इसका विरोध करते हुए सवाल किए, जिलाधिकारी ने बताया कि इसके पहले ही स्ट्रांग रूम सील किया जा चुका है। जिसके बाद लिस्ट के द्वारा सभी EVM का मिलान करा दिया गया है। लोग संतुष्ट हैं।
-