Jaunpur news : जौनपुर की बेटी सृष्टि ने पहले ही प्रयास में 95वीं रैंक लाकर आईपीएस पद पर चयनित होकर बढ़ाया जिले का मान।

न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
उत्तर प्रदेश संघ लोकसेवा आयोग का मंगलवार को दोपहर आए परीक्षा परिणाम में जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव निवासी सृष्टि मिश्रा (Shrishti mishra) ने अपने पहले ही प्रयास में 95 वीं रैंक हासिल करते हुए आइपीएस पद पर चयनित होकर गांव क्षेत्र के साथ ही पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। सृष्टि की इस सफलता की खबर जैसे ही उनके गांव पिपरौल पहुंची लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पैतृक आवास पर नात रिश्तेदारों की भीड़ लग गई और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।
बताते चलें कि सृष्टि ने अर्थशास्त्र से बीए आनर्स दिल्ली के लेडी श्रीराम कालेज से वर्ष 2022 में पूर्ण किया, इनकी शुरुआती पढ़ाई माता-पिता के साथ रहकर डरबन व स्विटरजरलैंड में हुई है। उनके पिता आदर्श मिश्र भारतीय विदेश सेवा में अवर सचिव हैं और वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में तैनात हैं, माता बबिता मिश्रा गृहिणी हैं और दिल्ली में रहती हैं। गांव में उनके बाबा कपिलदेव मिश्र जो पेशे से अधिवक्ता हैं तथा चाचा प्रशांत मिश्र का परिवार भी रहता है।


-
और नया पुराने

Edited by- न्यूज़ अब तक


Youtube Facebook instagram Twitter-x image

Powerd by

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ads

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

نموذج الاتصال