जौनपुर न्यूज़ : यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के नगवां गांव के नहर पुलिया के पास गुरुवार को पानी की झाड़ियों में फंसा युवक का शव देख क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकलवाया। कई घंटों प्रयास के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के नहर पुलिया के पास कुछ चरवाहे बकरियां चरा रहे थे। तभी उनकी नज़र पानी में उगी घास फूस के बीच पड़े शव पर गयी। वे शोर मचाने लगे, मौके पर तमाम लोग जमा हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया, शव को देख कयास लगाया जा रहा है कि घटना बुधवार की रात की रही होगी। मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। वह काले रंग की पैंट और गाढ़ा नीला शर्ट पहने हुए है। दाएं हाथ में रक्षा बंधा हुआ है। उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिखाई दिए। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पहचान हेतु उसके कपड़े व अन्य सामान सुरक्षित रखा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।
-