REG. No- UP-38-0008143


Jaunpur News : सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न जिले के सभी जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी

जौनपुर न्यूज़ :  सपा सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विद्युत समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सांसद/विधायक निधि योजनान्तर्गत अपूर्ण परियोजनाओं एवं विद्युत विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सांसद/विधायक निधि से दिए गए बजट के संबंध में प्राथमिकता तय करते हुए कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

■ ट्रांसफार्मर और तार बदलने के निर्देश-

सांसद ने कहा कि जहां-जहां ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की आवश्यकता है, वहां तत्काल कार्यवाही कर क्षमतावृद्धि की जाए। जर्जर तार और खंभों को तत्काल बदलने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। नगर क्षेत्र में खुले तार बाक्सों को तुरंत बंद करने का आदेश भी दिया गया।

■ अधिकारियों को जनता से जुड़ने का निर्देश-

अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से फीड किए जाएं और उनका फोन उठाना सुनिश्चित किया जाए। शिकायत प्राप्त होने की दशा में अगली बैठक में कठोर कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि जब जिले के मुख्य विकास अधिकारी फ़ोन नही उठाते तो छोटे कर्मचारियों अधिकारियों की बात ही क्या है।

■ राष्ट्रीय राजमार्ग और जल जमाव का मुद्दा-

बैठक में सांसद ने जनपद में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गों की प्रगति, जमीन अधिग्रहण एवं किसानों के भुगतान की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। पॉलिटेक्निक चौराहे पर जल जमाव की जानकारी पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल समस्या के समाधान के निर्देश दिए। बता दें कि जल जमाव का मामला आज तक ठीक नही हुआ आज भी बारिश हो जाती है तो पानी भर जाता है जिसका नतीजा ये है कि जौनपुर में आये दिन बिजली के झटके खाने वाले जानवर और मनुष्य दोनों का वीडियो वायरल होता है

■ टोल प्लाजा पर कड़े निर्देश-

वहीं टोल प्लाजा प्रोजेक्ट मैनेजरों को निर्देश दिया कि अपने-अपने टोल क्षेत्र की परिधि में आने वाले 20 गांवों की सूची अनिवार्य रूप से चस्पा करें। साथ ही, पास वितरण एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी गांवों में पंपलेट, होर्डिंग और ग्राम प्रधानों की बैठक के माध्यम से दी जाए। अगली बैठक में इनकी जियो-टैग फोटो भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही टोल प्लाजा पर आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने का भी निर्देश दिया गया। अब इस निर्देश आदेश का कितना पालन होगा देखने वाली बात होगी।

■ रेलवे अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी-

सूचना देने के बावजूद रेलवे विभाग के अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर सांसद ने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश दिया।

■ बैठक में रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी-

इस अवसर पर जफराबाद के सपा विधायक जगदीश नारायण राय, मछलीशहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, मल्हनी विधायक लकी यादव, मड़ियाहूँ विधायक डॉ. आर. के. पटेल, मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।





-
और नया पुराने
🕓 00:00:00 | -- -- ----

Powerd by

ads

 -------आपके अपनो की ख़बरें, इसे भी पढ़ें-------



       
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Subscribe Youtube Subscribe Now

    نموذج الاتصال

    DMCA.com Protection Status