जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने रविवार को एक मारपीट सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न करने व गाली- गलौज समेत कई धाराओं में दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने बताया कि 15 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
■ जाने क्या था पूरा मामला क्यों हुई इतनी तादात में लोगों की गिरफ्तारी-
शनिवार 27 सितंबर 2025 की देर रात पिलकिछा पावर हाउस की बिजली व्यवस्था अचानक ठप हो गई थी। जानकारी मिलते ही जेई (अवर अभियंता) श्याम अवध यादव अपने कर्मचारियों के साथ बिजली बहाल करने के लिए मौके पर पहुँचे। जब टीम ग्राम लोनियापट्टी में फाल्ट दुरुस्त कर रही थी, तभी गाँव के कुछ लोग एकजुट होकर चोर चोर कहते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मारने लगे, जिसमें कई कर्मचारी घायल हो गए। कर्मचारियों के अनुसार अभियुक्तों ने सरकारी टीम को गाली-गलौज दी, लाठी-डंडों से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत पर स्थानीय थाना खुटहन में मुकदमा संख्या 287/25 धारा-121(2), 191(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस में नामजद व अज्ञात 40-50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
■ गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम-
खुटहन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर रविवार 28 सितंबर को निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया—
-
बृजेश चौहान पुत्र रामजीत चौहान
-
पवन चौहान उर्फ ठाकुर पुत्र रामसिंह चौहान
-
आकाश चौहान पुत्र शिवपूजन चौहान
-
सूरज चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान
-
ओमप्रकाश गौतम पुत्र संग्राम गौतम
-
विकास चौहान उर्फ विक्की पुत्र रामकृपाल चौहान
-
विशाल चौहान पुत्र श्यामसुन्दर चौहान
-
राय सिंह पुत्र रामखेलावन चौहान
-
विपिन यादव पुत्र भारत यादव
-
सर्वजीत चौहान पुत्र तुलसी चौहान
-
मित्रसेन चौहान पुत्र रामसूरत चौहान
-
बीरू चौहान पुत्र समारू चौहान
-
सतीश यादव पुत्र अभयराज यादव
-
विजय सेन पुत्र रामबुझारत सेन
-
विशाल यादव पुत्र भारत यादव
सभी अभियुक्त ग्राम लोनियापट्टी थाना खुटहन जनपद जौनपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।
■ 21 पुलिसकर्मियों ने सभी को किया गिरफ्तार-
इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, बच्चूलाल, हेड कांस्टेबल अजय प्रसाद गौड़, मुकेश सिंह, गिरीश यादव, फूल कुमार द्विवेदी, अभिषेक यादव समेत कुल 21 पुलिसकर्मी शामिल रहे।
■ पुलिस ने दी सख्त हिदायत कहा बख्सा नही जाएगा-
पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी कार्य में बाधा डालना और कर्मचारियों पर हमला करना गंभीर अपराध है। ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
— संवाददाता- लक्ष्मण कुमार चौधरी ( नीचे लिंक पर क्लिक करें और देखें पूरी वीडियो)
जौनपुर में रात्रि 12 बजे आधा दर्जन भर लोगों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक की पिटाई ढूंढ रही पुलिस..!
-