जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बीए की छात्रा और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
◆ कैसे हुआ हादसा-
जानकारी के अनुसार डिहिया गांव निवासी पारुल यादव, पुत्री जितेंद्र यादव, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। शुक्रवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से घर लौट रही थी। इसी दौरान उदईपुर डीपी मोड़ गोदाम के पास सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार तहसीलदार यादव से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई।
◆ दोनों हुए घायल-
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पारुल यादव और तहसीलदार यादव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस पायलट सुजीत वर्मा और ईएमटी विनोद कुमार करीब 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंच गए।
◆ इलाज के लिए भेजा गया-
एंबुलेंस टीम ने घायलों को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पारुल यादव को घर भेज दिया। वहीं हालत गंभीर देखते हुए तहसीलदार यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
◆ डॉक्टरों ने दी जानकारी-
डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। तहसीलदार यादव का जिला अस्पताल भेजा जा रहा है सिर के पीछे व अन्य चोटें आई है, इलाज जारी है।
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और फेसबुक पर फॉलो करें।
-