रिपोर्ट- @ज्योति मौर्या जौनपुर
जौनपुर। जिले के सिरकोनी ब्लॉक के हौज ऊँचवा गांव निवासी राज कुमार गौतम वर्षों से आवास योजना के लिए चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें लाभ नहीं मिल पाया।
पीड़ित राज कुमार का कहना है कि कुछ वर्ष पहले दैवीय आपदा में उनका कच्चा मकान पूरी तरह गिर गया था। राजस्व विभाग ने तत्कालीन आपदा राहत कोष से मात्र 4000 रुपये की सहायता राशि तो दी, लेकिन आवास स्वीकृत करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित करने के बावजूद अब तक उन्हें पक्का घर नहीं मिला।
आरोप है कि सिरकोनी ब्लॉक के अधिकारी रामजीत सिंह ने आवास स्वीकृति के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने रिश्वत देने से इंकार कर दिया तो अधिकारियों ने उनके खिलाफ फर्जी रिपोर्ट लगाना शुरू कर दिया।
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने सीडीओ जौनपुर और जिलाधिकारी जौनपुर तक शिकायत की, लेकिन ब्लॉक स्तर के कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को गुमराह कर गलत रिपोर्ट भेज दी। जांच में अधिकारी छप्पर का फोटो खींचते हैं, लेकिन रिपोर्ट में पीड़ित के भाई के पक्के मकान का फोटो लगाकर फर्जी तरीके से मामला बंद कर देते हैं।
राज कुमार गौतम ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “शिकायत करते-करते मोदी जी का झोला तहरीरों से भर गया है, लेकिन न्याय नहीं मिला।”
👉 जौनपुर के हौज ऊँचवा गांव में दैवीय आपदा के बाद भी पीड़ित को आवास नहीं मिला। 20 हजार रुपये रिश्वत मांगने और फर्जी रिपोर्ट लगाने का गंभीर आरोप सामने आया है।
-