न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
जौनपुर न्यूज़। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार भी जोर पकड़ता जा रहा है। भाजपा की जीत के लिए सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी भी जनसभा कर रहें हैं। सभी दलों के लोग बड़े-बड़े स्टार प्रचारक बुलाकर हवा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह अकेले ही मैदान में सबको टक्कर देते नजर आ रहे हैं, वो कहते है की मुझे किसी स्टार प्रचारक की जरूरत नही है किसानों के बीच जाने के लिए स्टार की जरूरत नही उनकी तरह सोच रखने वाला चाहिए।
दिन हो रात अशोक सिंह जनसंपर्क करने से खुद को एक भी दिन नहीं रोक रहे। रविवार को अशोक सिंह में मल्हनी क्षेत्र के सिद्दीकपुर और सदर विधानसभा के खेतासराय और मानी में जाकर ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। इतना ही नही उनका सहयोग करने उनकी पत्नी भी मैदान में उतर गई है। अशोक सिंह ने युवाओं को भरोसा दिया कि अगर वो सांसद बनते हैं तो सबसे पहले रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे, बिजली पानी की समस्या तो दूर होगी ही साथ ही स्कूली बच्चों के लिए लाइब्रेरी भी बनवाएंगे। अपने जनसंपर्क के दौरान अशोक ने भाजपा, सपा और बसपा को सीधे-सीधे अपने निशाने पर रखा।