न्यूज़ अब तक नहीं आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
यूपी के मुख्यमंत्री के द्वारा उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की वर्ष 2024 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मेघावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 29 जून, 2024 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में हाईस्कूल में जनपद स्तर पर सम्मानित होने वाले 02 राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों, इण्टरमीडिएट जनपद स्तर पर सम्मानित होने वाले 05 राज्य स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों, हाईस्कूल जनपद स्तर पर सम्मानित होने वाले 09 जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों, इण्टरमीडिएट जनपद स्तर पर सम्मानित होने वाले 05 जनपद स्तरीय मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।