Jaunpur news : पत्रकार गोलीकांड का दूसरा शूटर गिरफ्तार : हत्या के लिए दी गई थी 10 लाख रुपए की सुपारी,एडवांस के रूप में मिले थे............।


न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।

पत्रकार हत्या के मामले में दो दिन पूर्व पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामिया शूटर प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस को मुठभेड़ में घायल किया, बाद अचानक हत्या और सुपारी को लेकर पुलिस ने नया मोड़ ला दिया है, बता दें कि पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकाण्ड का ईनामिया कूख्यात शूटर हत्या में प्रयोग की गयी चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बदमाश को पुलिस ने शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज सबरहद मोड़ पर शूटरों द्वारा अपाचे मोटरसाइकिल का प्रयोग कर एक निजी न्यूज के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज जौनपुर की गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद अपराधिक षंड़यत्र करने वाले एवं अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था,
पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मुख्य शूटर,हत्या करने वाला अपराध की दुनिया में पूर्वाचंल का अंतरप्रान्तीय कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिहं पुत्र प्रेम नारायण सिहं निवासी ग्राम नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को थाना खेतासराय क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस मुठभेढ में घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ था जिसकी अस्पताल ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि इसके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती के 39 मामले दर्ज है।
पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मामले में शूटर कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिहं उर्फ प्रिन्स सिहं का सहयोगी गाडी चलाने वाला अपराधी नीतीश कुमार राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी ग्राम बछउर थाना जियनपुर जिला आजमगढ़ चोरी की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल जिसको लेकर घटना कारित की गयी थी उसे 07 जून को मलमल पुलिया आजमगढ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया, अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न. का 02 अंक मिटाया गया था, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल जो अक्टूबर वर्ष 2022 थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र से चोरी हुयी थी बरामद किया गया। चोरी की मोटरसाइकिल कूटरचित नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर मिटने के साथ सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नितीश राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी बच्छौर खुर्द रामगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र 23 वर्ष पूछने पर बताया कि साहब  मुझे नशा करने की आदत है मैं अपराध की दुनिया में अपना नाम आगे बढाने के लिये इनामिया अपराधी शूटर प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र प्रेमनारायन सिंह निवासी नेवादा ईश्वरी सिंह सरायख्वाजा जौनपुर के साथ दोस्ती कर एक साथ अपराध करने लगा, हाल ही में मैंने और प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस ने 13 मई को इमरानगंज बाजार में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या इसी गाडी से की थी, मैं गाडी चला रहा था गाडी पर पीछे बैठे प्रशान्त सिंह जो दो 9 एमएम की पिस्टल लिये थे इमरानगंज सबरहद मोड पर गोली मारकर हत्या किया गया था,
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि घटना के बाद हम लोग भाग गये। मुझे जानकारी मिली कि प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया की पुलिस मुठभेड में मृत्यु हो गयी है, मैं प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस के घर मिलने जा रहा था कि रास्ते में आप लोगों द्वारा पकड लिया गया, जिस पिस्टल से हम लोगों ने पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या की थी वह पिस्टल प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया के पास थीं। आशुतोष श्रीवास्तव के हत्या की सुपारी देने वाले के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि हत्या की सुपारी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया लेते थे मैं साथ में रहता था जब हम लोग हत्या करने आ रहे थे तो प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया ने हमें बताया था कि यह सुपारी जमीन प्लाटिंग को लेकर सिकन्दर आलम ने दिया है। सिकन्दर आलम  से 10 लाख में हत्या की सुपारी तय हुयी थी जिसमें 50 हजार रूपया मुझे मिला था शेष पैसा बकाया था


-
और नया पुराने

Edited by- न्यूज़ अब तक


Youtube Facebook instagram Twitter-x image

Powerd by

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ads

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

نموذج الاتصال