न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@ लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर पिलकिछा गांव में बीती रात हुई लंबी बारिश ने कच्चे घर का आशियाना छीन लिया, घर गिर जाने से पीड़ित का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। रहने के लिए पक्का मकान नही है, रहने के लिए खपरैल का मकान था, वो भी गिर गया।
बताते चलें कि बीती रात हुई लंबी बारिश के चलते कन्हैया लाल अग्रहरि का खपरैल से बना पुराना कच्चा मकान धरासाई हो गया। रातभर हुई बारिश के चलते ये घटना हुई है, हालांकि किसी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है। कन्हैया लाल अग्रहरि के दो लड़के और एक लड़की है, कन्हैया लाल का खुटहन बाजार में छोटा सा किराने की दुकान है जिसे चलाकर किसी तरह रोजीरोटी चलाते है। मामले की सूचना ग्राम प्रधान को दे दी गई, ग्राम प्रधान ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दिया गया है।
Tags
जौनपुर न्यूज़
-