न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
रिपोर्ट-@लक्ष्मण कुमार चौधरी
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के बिशुनपुर ग्राम पंचायत के मलूकपुर गांव में बीते 05 जनवरी को खेत की सिंचाई करने गए दंपति की मौत का कारण अभी तक बगल के काश्तकारों द्वारा फसल की सुरक्षा हेतु लगाए गए विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में आ जाने से मना जा रहा था। पुलिस आरोपित काश्तकारों के बयान को आधार मानकर अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना का पर्दाफाश भी कर दिया था,लेकिन गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही घटना ने एक नया मोड़ ले लिया। जिसमें अब ये स्पष्ट हो गया गया है कि दंपति की मौत करेंट से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई है।
● क्या था पूरा घटना, जाने पूरा मामला-
उक्त गांव निवासी 58 वर्षीय रामचरित्तर गौतम अपनी 56 वर्षीया पत्नी किस्मत्ती देवी के साथ बीते 05 जनवरी की भोर अपने घर से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर बंटाई पर लिए गए खेत की सिंचाई करने गए थे। जहां से संदिग्ध हाल में दोनों लापता हो गए। लेकिन घटनास्थल पर उनकी साइकिल,शॉल, चप्पल और फावड़ा पड़ा मिला था। घटना के दूसरे दिन मृतक की बेटी सरिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि बगल के काश्तकार अकबरपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान कमलेश सिंह इनके भाई अखिलेश सिंह, सुनील सुनील सिंह व कुछ अन्य काश्तकार फसल की सुरक्षा हेतु नंगे तार की बाढ़ घेरें है। उससे सटा हुआ बंटाई का हमारा खेत होने के चलते वे रंजिश रखते थे। उस दिन जब दोनों लोग खेत की सिंचाई उनके मेड़ की तरफ कर रहे थे तो उक्त लोगों ने नंगे तार मे विद्युत करेंट प्रवाहित करा दिया। जिसकी चपेट में आकर मेरे माता पिता की मौत हो गई। साक्ष्य छुपाने के लिए इन लोगों ने शव गायब कर दिया। आरोप के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर काश्तकार कमलेश सिंह को हिरासत में ले लिया। उपरोक्त आरोपी पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते हुए स्वीकार किया कि उनकी मौत बाढ़ के तार के करेंट की चपेट में आने से हुई थी। कानून से बचने के लिए दोनों शवों को वाहन में लाद लगभग आठ किलोमीटर दूर बासूपुर गांव के शारदा सहायक नहर में फेंक दिया था। घटना के नौवें दिन 13 जनवरी को पुलिस ने पत्नी का शव तथा दूसरे दिन 14 को पति का भी शव बरामद कर पीएम हेतु भेज दिया।
● पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से क्या हुआ खुलासा-
जानकारी के अनुसार पीएम रिपोर्ट आते ही घटना में एक नया मोड़ आ गया, रिपोर्ट को देख प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। जिसमें अब ये स्पष्ट हो किया गया है कि दंपति की मौत करेंट से नहीं बल्कि गला घोंटकर उनकी हत्या की गई है।
● जांच के लिए बदले हुए क्षेत्राधिकारी- देखें वीडियो
बता दें कि इस घटना में लगातार अब तक शाहगंज क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान द्वारा जांच पड़ताल की जा रही लेकिन अचानक ये पता चलता है कि इस मामले की जांच अब किसी और को करने के लिए दे दिया गया है। 16 जनवरी को केराकत क्षेत्राधिकारी मृतक परिवार के घर आते है और जांच पड़ताल करते, खुटहन पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल और नहर पर जाते है, साथ कि मृतक की छः बेटियों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी लेते है। केराकत CO अजीत रजक अब इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिए है। गांव परिवार के लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ पूरी ईमानदारी से जांच पड़ताल की जाएगी और दोषियों को किसी कीमत पर बक्सा नही जाएगा।
-