( फ़ोटो पर क्लिक करें और देखें वीडियो ) |
न्यूज़ अब तक आपके साथ
देश प्रदेश का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क बनाने का सतत प्रयास जारी।
संवाददाता यूपी- नेहा पटेल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने बताया कि मछलीशहर थाना क्षेत्र के बसीरहा गांव निवासी मछुआरे घुरहू बिंद जो पाकिस्तान जेल में चार साल से बंद थे तथा उनकी मृत्यु पाकिस्तान के कराची जेल में हुई है, उनके पैतृक गांव में उनका पार्थिव शरीर पहुंचने के पश्चात संवेदनशीलता बरतते हुए परिवार की हर संभव मदद की जाए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश है कि ऐसे लोग जो गरीब है जो जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत आते हैं उनका सत्यापन कराया जाए तथा उनको विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जोड़कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाय।
बताते चलें कि इसी क्रम में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसके अंतर्गत तहसीलदार, मत्स्य अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को सत्यापन के लिए बसीरहा घुरहू बिंद के गांव भेजा गया। इसके पश्चात निर्णय लिया गया कि जैसे ही पार्थिव शरीर आएगी, उपरोक्तानुसार परिवार को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सुविधाएं दी जाएगी इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थितियों का, परिस्थितियों की जानकारी करते हुए मृतक के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास दिए जाने के लिए जांच पड़ताल कराने तथा विधवा पेंशन का भी फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए गए। मृतक के परिवार के बच्चों को मत्स्य विभाग योजना अंतर्गत तथा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत योजनाओं से आच्छादित कर दिया जाएगा। इस दुख की घड़ी में परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
-