श्रद्धांजलि निमंत्रण
आदरणीय
परिजनों/स्वजनों, मित्रों और शुभचिंतकों, हमें अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पूजनीय पिताजी श्री ईश्वर प्रसाद पुत्र चोलई का देहांत दिनांक 13 अगस्त 2025 (बुधवार) समय शाम 4:20 को हो गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए शुद्धक ( दशगात्र ) कार्यक्रम दिनांक 22 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को और तेरहवीं, श्रद्धांजलि सभा दिनांक 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को आयोजित की गई है।
स्थान : ग्राम- शेरापट्टी पनौली मार्ग ग्राम खालसापट्टी, निकट श्रीमती रमरत्ती देवी इंटर कॉलेज सैदपनौली खुटहन, जौनपुर
तिथि- 25 अगस्त 2025 (सोमवार) समय 11 बजे से 6 बजे शाम तक
आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर आदरणीय स्वर्गीय पिता ईश्वर प्रसाद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। आपकी उपस्थिति हमें इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करेगी।
लक्ष्मण चौधरी ( पत्रकार ) चाचा शंकर चौधरी ] संपर्क नंबर- 9454194023
-