रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार चौधरी
■ दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत-
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्रबंधक श्रीमती शशी यादव एवं उप प्रबंधक अभिषेक कृष्णा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रबंधक ने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जिससे असंख्य लोगों की जान बचाई जा सकती है। युवा वर्ग को आगे बढ़कर इसमें भाग लेना चाहिए।”
■ रक्तदान के लाभ बताए प्रधानाचार्य ने-
संस्थान के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए रक्तदान के शारीरिक एवं सामाजिक लाभों की जानकारी दी और छात्रों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
■ छात्रों ने बढ़ाया संस्थान का मान-
स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों में संस्थान के सीईओ विशाल कृष्णा, मोहम्मद अफवान, राहुल मंडल, अर्पित मौर्य, प्रखर गुप्ता, सैयद साजिद, मिथिलेश सिंह, विश्वास मौर्य, सार्थक दुबे, शौर्य, मोहम्मद फरहान, अंकित विश्वकर्मा, प्रिंस कुमार यादव, प्रिंस यादव, सत्यम यादव सहित दर्जनों छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।
■ रक्तदाताओं का हुआ सम्मान-
संस्थान के अध्यक्ष ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनकी सराहना की।
■ विशेष उपस्थिति-
इस अवसर पर शिवांगी मिश्रा, अभिषेक सिंह, अभिषेक पांडेय, प्रदीप यादव, रविंद्र कुमार मौर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
■ अन्य जगहों पर भी किया गया कार्यक्रम- निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर, जौनपुर में भी किया गया।
जिसमें फार्मेसी के छात्र /छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जैसे
1. ब्लड प्रेशर जांच
2.ब्लड शुगर जांच
3.वज़न की जांच
4.बॉडी मास इंडेक्स
5.SpO2 जांच के साथ दावा वितरण जैसे
1.डाइक्लोफेनेक दवा
2. कैल्शियम दवा
3. मल्टीविटामिन दवा
4. गैस दवा
आदि का वितरण किया गया।
👉 संस्थान, दुकान व किसी भी व्यवसाय का प्रचार प्रसार करने के लिए संपर्क करें www.abtakapakesath.com Contact us पर जाए।
-