रिपोर्ट- ज्योति मौर्या जौनपुर
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के ढँढवारा कला गाँव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पत्रकार मोहम्मद वाकिब पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
■ विवाद से शुरू हुई रंजिश-
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी 2025 को गाँव से गुजरने वाली सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही क्रेटा कार (UP32MZ1717) को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान वाहन चालक रैयान एवं जीशान पुत्र मिट्ठन निवासी सहावय, थाना शाहगंज के साथ पत्रकार की बहस हुई थी। उसी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा लगातार धमकियाँ दी जा रही थीं।
■ हमला और जान से मारने की धमकी-
पीड़ित का आरोप है कि 20 सितम्बर 2025 को करीब 2:43 बजे जब वह ढँढवारा कला गाँव स्थित किशन गुप्ता की सहज जन सेवा केंद्र पर जा रहे थे, तभी पीछे से उक्त क्रेटा पर सवार जीशान पुत्र मिट्ठन, सकलैन पुत्र मुन्नू निवासी सहावय, रेहान पुत्र अज्ञात निवासी अरंद थाना शाहगंज तथा दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका पीछा करते हुए गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। किसी तरह बचते हुए वह दुकान तक पहुँचे।
आरोप है कि दुकान पर पहुँचने के बाद हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित के सिर पर गमछा डाल दिया और मारपीट करते हुए अंदर घसीट ले गए। इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया – “जैसे आशुतोष श्रीवास्तव को मारा गया, वैसे ही इसे भी मारो।”
हंगामा सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसके अलावा उन्होंने पीड़ित का माइक छीनकर तोड़ दिया और उठा ले गए।
■ FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी-
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि घटना का कुछ वीडियो भी मौजूद है। उनका कहना है कि परिवार भयभीत है और किसी भी समय फिर से अनहोनी हो सकती है। उन्होंने थानाध्यक्ष शाहगंज से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले में रैयान, जीशान, सकलैन और रेहान को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ भी FIR दर्ज की है। यह मामला BNS की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), और 324(4) के तहत दर्ज किया गया है।
■ क्षेत्र में सनसनी, पत्रकार समुदाय में आक्रोश-
पत्रकार पर हुए इस हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और पत्रकार समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
-